हिन्दू संगठन, लोकतंत्र की विफलता के विषय में समाज को निरंतर बताते रहें ! – श्री चेतन राजहंस, प्रवक्ता, सनातन संस्था
हिन्दू संगठनों का कार्य हिन्दू समाज, राष्ट्र और धर्म पर आए हुए अथवा आनेवाले संकटों का प्रतिकार करना है । वर्तमान में हिन्दुआें की जितनी समस्याएं हैं, उनके मूल में आज का विफल लोकतंत्र ही है । इस लोकतंत्र ने हिन्दुआें का ही नहीं, सामान्य नागरिकों का भी भला नहीं किया है ।