भाग्यनगर के हैदराबाद बुक फेयर में लगाई गई सनातन की ग्रंथ प्रदर्शनी का जिज्ञासुओं द्वारा उत्स्फूर्त प्रत्युत्तर !
प्रतिवर्ष की भांति हाल ही में हैदराबाद बुक फेयर (ग्रंथ मेला) का आयोजन किया गया था । उनमें सनातन की प्रदर्शनी जिज्ञासुओं के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा ।