महाराष्ट्र एवं कर्नाटक राज्यों में सनातन संस्था और हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा की गई बाढपीडितों की सहायता
११ अगस्त को हातकणंगले तहसील के चावरे गांव में सनातन संस्था की आधुनिक वैद्या (श्रीमती) शरदिनी कोरे एवं आधुनिक वैद्या (श्रीमती) शिल्पा कोठावळे ने अन्नदान की सेवा की ।