ब्रह्मपुर (मध्य प्रदेश) में ‘पितृपक्ष’ विषयपर प्रवचन
ब्रह्मपुर में सनातन संस्था की ओर से सिलमपुरा क्षेत्र की सनातन प्रभात की पाठिका श्रीमती कल्पना तिवारी के घर, साथ ही सी.के. ग्रीन की जिज्ञासु रीना महाजन के घर में ‘पितृपक्ष का महत्त्व एवं करने आवश्यक कृत्य’ विषयपर प्रवचन संपन्न हुआ ।