कलियुग में गुरुकृपायोगानुसार साधना करने से आनंदित रहने के साथ ही तीव्रगति से आध्यात्मिक उन्नति संभव ! – राजाराम रेपाळ, सनातन संस्था
२७ दिसंबर को हिन्दकेसरी मारुति माने की जयंती के उपलक्ष्य में उनकी स्मृतिवाटिका में कवठेसप्तर्षि (कवठेपिरान) (जनपद सांगली, महाराष्ट्र) में ‘आनंदित जीवन हेतु अध्यात्म तथा साधना का महत्त्व’ विषयपर प्रवचन आयोजित किया गया था ।