हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हेतु जातिधर्म भूलकर धर्मयोद्धा बनें ! – नैमिष सेठ, रा.स्व. संघ
यहां के धर्मरक्षक संगठन द्वारा आसूदानी चॅरिटेबल ट्रस्ट धर्मशाला में आयोजित तृतीय प्रांतीय हिन्दू अधिवेशन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भोपाळ समरसता विभागप्रमुख श्री. नैमिष सेठ वक्तव्य कर रहे थे । अपने वक्तव्य में उन्होंने यह प्रतिपादित किया कि, ‘यह वर्ष गुरु गोविंदसिंग का ३५० वा जयंति वर्ष है ।