जळकोट (जनपद नांदेड) में सनातन संस्था की ओर से भागवत सप्ताह में मार्गदर्शन
यहां के सनातन संस्था के हितचिंतक तथा विज्ञापनदाता, साथ ही जळकोट पंचायत समिति के निर्माण विभाग के सभापति श्री. रमाकांत रायवार द्वारा आयोजित भागवत सप्ताह में सनातन संस्था की श्रीमती अनिता बुणगे को मार्गदर्शन के लिए आमंत्रित किया गया था ।