जमशेदपुर (झारखंड) : नववर्ष के उपलक्ष्य में हिन्दू प्रेमियों द्वारा आयोजित भव्य वाहनफेरी में सनातन संस्था सम्मिलित
‘हिन्दु उत्सव समिति’ की ओर से नववर्ष की पूर्व संध्या को भव्य वाहनफेरी आयोजित की गई । ‘हिन्दु नववर्ष यात्रा’ नाम से आयोजित इस वाहनफेरी में हिन्दू जनजागृति समिति के साथ विविध हिन्दू संगठने भी सम्मिलित हुई ।