ठाणे जनपद में सनातन संस्था के ‘आदर्श गणेशोत्सव अभियान’ को प्राप्त हुआ सकारात्मक प्रतिसाद !
ठाणे : यहां जिले के पाठशालाओं में, हर घर-घर में, साथ ही गणेशोत्सव मंडल तथा शिवसेना शाखाओं में ‘आदर्श गणेशोत्सव अभियान’ के अंतर्गत मार्गदर्शन किया गया। नगरसेविका अधिवक्ती श्रीमती रत्नप्रभा पाटिल ने जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में सनातन संस्थाद्वारा मार्गदर्शन किया गया ..