अपने सैनिकों में ब्राह्मजेत एवं क्षात्रतेज को जगानेवाले छत्रपति शिवाजी महाराजजी के इतिहास को हरएक ने अपनाना चाहिये ! – श्रीमती नयना भगत, सनातन संस्था
मैं मराठी, माथाडी, गुजराथी, उत्तर भारतीय नहीं हूं, अपितु पहले मैं हिन्दू हूं, इस भावना से हमें धर्मरक्षा हेतु संघटित होना चाहिये। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्री. रतन राजपुरोहित ने ऐसा आवाहन किया।