परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी ने ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापित करने का निश्चय किया है, तो वह निश्चित पूर्ण होगा – स्वामी सर्वानंद सरस्वती
हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक पू. डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी ने देहली के वसंतकुंज निवासी पू. स्वामी सर्वानंद सरस्वतीजी से भेंट की तथा समिति के कार्य के संदर्भ में जानकारी प्रदान की। साथ ही इस समय पू. डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी ने स्वामीजी को सनातन के रामनाथी, गोवा आश्रम को भेंट देने का निमंत्रण दिया।