राजीम महाकुंभ में सनातन संस्था तथा हिन्दू जनजागृति समिति के प्रदर्शनी का संतों द्वारा उद्घाटन !
यहां के महानदी के किनारे आयोजित राजीम महाकुंभ में सनातन संस्था तथा हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से लगाए गए प्रदर्शन कक्षों का उद्घाटन २० फरवरी को संतों के शुभहस्तों किया गया ।