वाराणसी में हीमोफीलिया सोसायटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सनातन संस्था द्वारा ‘साधना का महत्त्व’ विषय पर प्रवचन !
इस अवसर पर ‘धार्मिक एवं पारिवारिक कृति शास्त्रोक्त पद्धति से कैसे करें ?’ संबंधी दृश्यश्रव्य चक्रिका (सीडी) दिखाई गई । सनातन संस्था द्वारा लगाई ग्रंथ-प्रदर्शनी का भी लोगों ने लाभ उठाया ।