इंदौर के ‘हिन्दु आध्यात्मिक तथा सेवा’ मेलावा में सनातन संस्था तथा हिन्दु जनजागृति समिति सम्मिलित
यहां ३० नवम्बर से ४ दिसम्बर की कालावधी में आयोजित ‘हिन्दु आध्यात्मिक तथा सेवा’ मेलावा में सनातन संस्था की ओर से पृथक विषयों के ग्रंथ तथा सात्त्विक उत्पादनी की प्रदर्शनी तथा वितरण कक्ष का आयोजन किया गया था ।