सनातन के धर्मरथ के माध्यम से अमरावती में अध्यात्मप्रसार
अमरावती नगर, मोरशी तथा मूर्तिजापुर इन गांवों में सनातन के धर्मरथ के माध्यम से अध्यात्मप्रसार किया गया । मूर्तिजापुर गांव में ग्राहक पंचायत के श्री. चंदन अगरवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष भारत भगत तथा स्थानीय वरिष्ठ समाजसेवी कमलाकर गावंडे ने धर्मरथ का पूजन कर इस प्रसारकार्य का प्रारंभ किया ।