सनातन संस्था का कार्य अधिकांश लोगों तक पहुंचना चाहिए ! – संतोष वर्तक, अध्यक्ष, सह्याद्री सामाजिक संस्था
कळंबोली के विमा कॉम्लेक्स में सनातन संस्था की ओर से धर्मरथ पर सनातन संस्था के ग्रंथ तथा सात्त्विक उत्पादनी के विक्रिकेन्द्र का अनावरण सह्याद्री सामाजिक संस्था के अध्यक्ष श्री. संतोष वर्तक तथा भाजपा के पनवेल शहर चिटणीस श्री. अशोक मोटे के शुभहाथों किया गया ।