सांगली जनपद में संपन्न सामूहिक गुढी के कार्यक्रमों को मिला उत्स्फूर्त प्रतिसाद !
सांगली जनपद के ईश्वरपुर के श्री रेणुका मंदिर, हनुमान मंदिर (उरण) तथा धोंडीराम महाराज मंदिर में सामूहिक गुढीपूजन किया गया । तासगाव तहसील के कौलगे तथा वासुंबे इन गांवों में भी सामूहिक गुढीपूजन किया गया ।