कुंभपर्व में सनातन संस्था की ओर से ‘फेसबुक लाईव’ के माध्यम से कुंभपर्व का शास्त्र बताकर अध्यात्मप्रसार !
सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से फेसबुक लाईव के माध्यम से प्रयागराज में पहले राजयोगी स्नान के समय कुंभपर्व का महत्त्व तथा शास्त्र को समिति तथा संस्था के दर्शकोंतक पहुंचाने का प्रयास किया गया ।