सात्त्विक शक्ति के बलपर धर्मबोध एवं शौर्यबोध को जागृत करने का सनातन संस्था द्वारा हाथ में लिया गया कार्य प्रशंसनीय है ! – के.एन्. गोविंदाचार्य, इटर्नल हिन्दू फाऊंडेशन
भारत ही सात्त्विक शक्ति का केंद्रीय भूतपूर्व स्थान है । इस सत्य को जानकर सात्त्विक शक्ति का जागरण एवं शौर्यबोध इन दोनों का जागृत करने का सनातन संस्था द्वारा हाथ में लिया गया कार्य बहुत ही प्रशंसनीय है ।