जीवन में आनंद प्राप्त करने हेतु साधना करना आवश्यक ! – श्रीमती धनश्री केळशीकर, सनातन संस्था
सत्संग, सत्सेवा, त्याग, प्रेमभाव इस चरणबद्ध प्रक्रिया से साधना करने से हम अपने जीवन में आनंद का अनुभव कर सकते हैं । सनातन संस्था की श्रीमती धनश्री केळशीकर ने यह मार्गदर्शन किया ।