सनातन के आश्रमों में सोलापुरी चादर, प्लेन (बिना डिजाइन) बेडशीट्स एवं टर्किश टॉवेल्स की आवश्यकता !

Article also available in :

पाठक, शुभचिंतक एवं धर्मप्रेमियों से विनती !

‘संपूर्ण विश्व में अध्यात्मप्रसार एवं मानवजाति के उद्धार के लिए अविरत कार्य करनेवाली सनातन संस्था के कार्य की व्याप्ति दिनोदिन बढती जा रही है । इसलिए रामराज्य के प्रतीक, सनातन संस्था के आश्रमों में पूर्णकालीन साधक, शुभचिंतक, पाठक, अतिथि एवं हिन्दुत्वनिष्ठ वास्तव्य के लिए आते हैं और आश्रम के रामराज्य को अनुभव करने का प्रयत्न करते हैं । इन सभी की सुविधा के लिए आगे दी गई सामग्री की आवश्यकता है ।

जो पाठक, शुभचिंतक एवं धर्मप्रेमी उपरोक्त सामग्री अर्पण स्वरूप में दे सकते हैं अथवा उसे खरीदने के लिए धनरूप में यथाशक्ति सहयोग करने के इच्छुक हैं, वे आगे दिए क्रमांक पर संपर्क करें ।

नाम एवं संपर्क क्रमांक : श्रीमती भाग्यश्री सावंत – 7058885610

संगणकीय पता : sanatan.sanstha2025@gmail.com

डाक पता : श्रीमती भाग्यश्री सावंत, द्वारा ‘सनातन आश्रम’, २४/बी, रामनाथी, बांदिवडे, फोंडा, गोवा. पिन – ४०३४०१

इसके लिए यदि धनादेश देना हो, तो ‘सनातन संस्था’ के नाम से दें ।’ – श्री. वीरेंद्र मराठे, व्यवस्थापकीय विश्वस्त, सनातन संस्था. (४.८.२०२२)

Leave a Comment